कोलकाता रेप-मर्डर केस : ABVP कार्यकर्ताओं ने बीएचयू महिला महाविद्यालय तिराहे से निकाला विरोध मार्च, फूंका ममता बनर्जी का पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रेप-मर्डर के विरोध में महिला महाविद्यालय तिराहे से लंका द्वार तक विरोध मार्च निकाला
वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रेप-मर्डर के विरोध में महिला महाविद्यालय तिराहे से लंका द्वार तक विरोध मार्च निकाला. साथ ही सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बंगाल राज्य सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण जाने का आरोप लगाया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभाविप काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज में एक डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी जाती है और उसकी जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी है वह बेहद डराने वाली है. इतनी दर्दनाक घटना के बाद भी बंगाल सरकार अपराधियों को अभी तक पकड़ने के बजाय उनको संरक्षण देने के काम कर रही है. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं व ममता सरकार के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूँका गया है.
अभाविप ने पीड़िता के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और अपराधियों को जल्द गिरफ़्तार कर उनका मुक़दमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल फांसी की सजा देने की मांग की है.
प्रदर्शन में आये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आये दिन महिलाओं से दरिन्दगी की घटनायें होती रहती हैं और पश्चिम बंगाल की सरकार उनको संरक्षण देने में व्यस्त है. कुछ दिन पूर्व बंगाल के संदेशखाली में भी महिलाओं के साथ भी ऐसी ही घटनायें सामने आयी थी और उस अपराधी को बचाने के लिये सरकार ने पूरी ताक़त लगा दी थी और अनतः उच्च न्यायालय को सीबीआई जांच का आदेश देना पड़ा था. वहीं इस घटना में हुआ कि पुलिस की कार्यवाही न होते दे माननीय उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिये और जब सीबीआई की टीम जाँच करने के लिये पहुँचती उससे पहले हज़ारों की संख्या में गुंडों ने उसी अस्पताल में नर्सों व डाक्टरों पर हमला कर सबूत मिटाने की कोशिश की और पुलिस देखती रही.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की इकाई उपाध्यक्ष मेघा मुखर्जी ने कहा कि बंगाल में इस प्रकार की घटनायें आये दिन होती है और वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है. बंगाल सरकार जब तक ऐसे अपराधियों का संररक्षण देना बंद नहीं करती है तब तक ये घटनायें कम नहीं होने वाली है. हम देश की सरकार से मांग करते हैं बंगाल राज्य सरकार की लापरवाही वाले रवैये पर कठोर कार्रवाई करें व पीड़िता को न्याय के साथ बलात्कारियों को फांसी दी जाए.
विरोध प्रदर्शन में मेघा मुखर्जी, सिमरन, जीनी अग्रवाल, सर्वेश सिंह, गौरव कुमार, रघुनन्दन अभिषेक, केसरी, अभय चतुर्वेदी अश्वनी सिंह, ध्रुव सिंह परमार, यशवर्धन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.