वाराणसी: शिवपुर में फिर चोरों ने खंगाला मकान, सिपाही और ग्राम विकास अधिकारी के बंद घर को बनाया निशाना

शिवपुर थानाक्षेत्र के चौकी क्षेत्र तरना के अंतर्गत घोड़हा में किराए पर रहे सिपाही के घर चोरों ने धावा बोल दिया.चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी आलमारी के लाकर को तोड़कर उसमें रखा हुए पचास हजार रुपये नगदी समेत 50 हजार के आभूषण को पार कर दिया.

वाराणसी: शिवपुर में फिर चोरों ने खंगाला मकान, सिपाही और ग्राम विकास अधिकारी के बंद घर को बनाया निशाना

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के चौकी क्षेत्र तरना के अंतर्गत घोड़हा में किराए पर रहे सिपाही के घर चोरों ने धावा बोल दिया.चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखी आलमारी के लाकर को तोड़कर उसमें रखा हुए पचास हजार रुपये नगदी समेत 50 हजार के आभूषण को पार कर दिया.वही बगल में उसी मकान में दूसरे फ्लैट में किराए पर रहे रहे ग्राम विकास अधिकारी के घर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया और पच्चीस हजार रुपया नगद समेत तीन लाख के आभूषण चोरी कर लिए.

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद चदौली के पुलिस लाइन में तैनात राम अचल जो मूल रूप से ददरा थाना मड़ियाहु जनपद जौनपुर के मूल निवासी है. पूरे परिवार के साथ शिवपुर के हटिया में किराए के मकान में रहते है वह अपनी पत्नी रंजना देवी और बच्चों के साथ अपने गांव जौनपुर रक्षाबंधन का पर्व मनाने गए थे. मकान को खाली देख चोरों ने उसे निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़ा और घर में घुसकर आलमारी के लाकर को तोड़ा. उसमें रखे हुए पचास हजार रुपया नगदी समेत 50 हजार के आभूषण चोरी कर लिए.

वहीं बगल में उसी मकान में दूसरे फ्लैट में किराए पर रहे रहे ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल भी अपनी पत्नी कविता देवी के साथ अपने मूल गांव बेरवा हरहुआं थाना बड़ागांव रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गांव चले गए थे. चोरो ने इनके भी घर चोरी की और आलमारी में रखे पच्चीस हजार रुपये नगद समेत तीन लाख के आभूषण को पार कर दिया.

मंगलवार की सुबह जब ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल अपने परिवार के साथ आए तो देखे की बाहर का ताला टूटा हुआ है. जिसे देखकर अंदर कमरे में गए तो सारा सामान बिखरा देख मामले की सूचना चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत को दी. साथ ही मामले की जानकारी अपने पड़ोसी सिपाही राम अचल को भी दी. सूचना पर चौकी प्रभारी तरना मौके पर आए और जांच पड़ताल करके वापस चले गए.

वहीं कालोनी की महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि इस कालोनी में हर एक घर को चोर लगातार निशाना बना चुके है और सभी लोगों के घर में पूरे कालोनी में चोरी हो चुकी है. चोरों का काफी आतंक इस क्षेत्र में हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस चोरी की घटना होने के बावजूद भी कभी रात में गस्त नहीं करती है और न ही आजतक किसी चोरी का खुलासा हो सका है. चोरों के आतंक से पूरे कालोनी वाले काफी त्रस्त हो चुके है.