महापौर ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक, BHU पर गृहकर के बकाये की धनराशि को वसूली के लिए कार्रवाई के निर्देश

महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को सभी विभागों की गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान सर्वप्रथम गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें कुल लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जानकारी चली गई.

महापौर ने की सभी विभागों की समीक्षा बैठक, BHU पर गृहकर के बकाये की धनराशि को वसूली के लिए कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी, भदैनी मिरर। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को सभी विभागों की गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान सर्वप्रथम गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें कुल लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जानकारी चली गई. वसूली की समीक्षा में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में प्रतिमाह रु16.54 करोड़ की वसूली करना अनिवार्य होगा. 

महापौर ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजस्व निरीक्षकवार लक्ष्य का निर्धारण करते हुये बचे 8 माह में शत प्रतिशत गृहकर वसूली करायें. इसके लिए बड़े गृहकर के बकायेदारों को चिन्हित किया जाए. उनसे अभियान चलाकर वसूली की जाए. बैठक में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर गृहकर के बकाये की धनराशि को वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

महापौर ने भवनों में लगाये जा रहे क्यूआर कोड की प्रगति के बारे में बताया गया कि भेलूपुर जोन में कुल 52 हजार भवनों में से 39 हजार भवनों में क्यूआर कोड लगाया जा चुका है, जिसे जोनल अधिकारी भेलूपुर को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में 3 सितम्बर तक भेलूपुर जोन के समस्त भवनों में क्यूआर कोड लगाये जाने का कार्य पूरा कर लिया जाए. भवन स्वामियों को यह बताया जाए कि अपने घर के ऐसे स्थान पर क्यूआरकोड को चस्पा करायें, जिससे घर-घर कूड़ा कलेक्शन करने वाले सफाई मित्र घर से कूड़ा उठाने के बाद अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके और वाराणसी नगर निगम आसानी के साथ कूड़ा उठान की मानिटरिंग की जा सके. 

महापौर ने महाप्रबन्धक जलकल से सीवर सफाई से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की और कितने वाहन ठीक हैं, कितने खराब है साथ ही 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ न करने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. निर्देशित किया गया कि सीवर सफाई से सम्बन्धित सभी उपकरणों को शीघ्र ठीक करायें और सभी स्वीकृत कार्यो को तत्काल प्रारम्भ कराकर पूर्ण कराए. महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि आने वाले वर्षा ऋतु में नालियों के सफाई की कार्रवाई दीपावली पर्व के बाद शुरू करायी जाए.

मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वर्षा के कारण घाटों पर जमे सिल्ट की सफाई के लिए दो प्रेशर मशीनों का परीक्षण कर क्रय करने की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ किया जाए.

बैठक में महापौर जी ने निम्नलिखित निर्देश दिये-

1. महापौर ने गुरुवार सुबह 10:15 बजे नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि कई कर्मचारी अनुपथित थे. इसपर सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया.
2. अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है, सभी सम्बन्धित संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर खराब लाइटों को ठीक कराया जाय.
3. परिवहन विभाग में सभी खराब गाड़ियों को शीघ्र ठीक कराया जाय, विलम्ब न किया जाय. साथ ही समय से सभी गाड़ियों की सर्विसिंग भी करायी जाए.
4. मुख्यमंत्री त्वरित योजना के अन्तर्गत मार्ग प्रकाश के लिए स्वीकृत धनराशि रु0 6 करोड़ की पत्रावली प्रस्तुत की जाए.
5. प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति को निर्देशित किया गया कि नगर में स्थित होटल, लाज, गेस्ट हाउस इत्यादि का निरीक्षण कर चिन्हांकन किया जाए.
6. बैठक में सभी उपस्थित सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके जोन पर कितने दाखलि खारिज नामान्तरण के प्रकरण समययावधि व्यतीत होने के बाद लम्बित है, कि सूची 23 अगस्त तक प्रस्तुत की जाए.
7. प्रभारी अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया कि मछोदरी पार्क में स्थित गेस्ट हाउस को खाली कराने और शिवपुर, कज्जाकपुरा, में आवंटित आवासों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये.

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओ.पी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, राकेश कुमार सोनकर, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, मुख्य नगर लेखा परीक्षक, समस्त जोनल अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.