लेडी दबंग का वीडियो वायरल: नमो घाट पर सुरक्षाकर्मी से भिड़ी युवती, जमकर मारपीट...
नमो घाट पर एक युवती का दो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो में युवती महिला सुरक्षाकर्मी से भिड़ गई है और पैरों से महिला सुरक्षाकर्मी को मार रही है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला अपने पुरुष मित्र के साथ कहासुनी कर रही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के नमो घाट पर एक युवती का दो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो में युवती महिला सुरक्षाकर्मी से भिड़ गई है और पैरों से महिला सुरक्षाकर्मी को मार रही है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला अपने पुरुष मित्र के साथ कहासुनी कर रही है. वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव भी करते नजर आ रहे है.
बताया जा रहा है की वायरल वीडियो बुधवार शाम की है. जहां नमो घाट को सजाने का काम चल रहा था. घाट पर हो रहे सजावट के काम के कारण लोगों को आने से मना किया गया तो अपने दोस्त संग पहुंची युवती वहां मौजूद महिला सिक्योरिटी गार्ड के मना करने पर भिड़ गई. देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी. इस पर महिला सिक्योरिटी गार्ड ने भी युवती को पीट दिया. घाट पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. थोड़ी देर बाद युवती घाट से चली गई.
युवती कौन थी, पता नहीं लगा युवती कहां से आई थी और उसका क्या नाम था? यह स्पष्ट नहीं हो सका है. गुरुवार को वीडियो सामने आने पर आदमपुर चौकी इंचार्ज से घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज नमो घाट के रेनोवेशन फेज-1 का उद्घाटन करना था, हालांकि बुधवार की शाम PMO से कहा गया कि जब घाट के रेनोवेशन का काम पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाएगा तभी उसका लोकार्पण पीएम करेंगे. इसलिए नमो घाट को लोकार्पण की सूची से बाहर कर दिया गया. इससे पहले बुधवार की शाम घाट पर सजावट का काम चल रहा था.
' भदैनी मिरर ' पर खबर चलने के बाद स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वक्तव्य जारी कर कहा है की 06 जुलाई 2022 की शाम 5 बजे एक युवक एवं एक युवती का घाट पर आगमन हुआ , घाट पर लगे सुरक्षा स्टाफ़ द्वारा युवक-युवती को शराब पीते, घाट पर असामाजिक एवं अश्लील कृत करते हुए देखा गया तथा उनसे वार्तालाप कर उन्हें ऐसे कृत घाट पर ना किए जाने हेतु कहा गया.तब तक युवती ने शराब की बोतल से सुरक्षा गार्ड पर हमला किया एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने लगा. प्रकरण देखते हुए और सुरक्षा गार्ड मौक़े पर पहुँचे और मामले के निस्तारण हेतु वार्तालाप की गयी तथा उन्हें घाट से हटने को कहा गया ,परंतु युवती द्वारा महिला गार्ड पर हिंसक प्रहार किया गया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिसके पश्चात् महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा खुद के बचाव में यह कार्य करना पड़ा. उक्त प्रकरण घाट के समीप थाने के संज्ञान में भी लाया गया है.