वाराणसी: अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, बोले- अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR, 3 जोन में बंटेगा शहर
अतिक्रमण से लग रहे जाम से शहर को निजात दिलाने मंगलवार को खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सड़क पर उतर आए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अतिक्रमण से लग रहे जाम से शहर को निजात दिलाने मंगलवार को खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सड़क पर उतर आए. पुलिस कमिश्नर के सड़क पर उतरते ही थानेदारों संग यातायात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. शहर के रोडवेज से पुलिस कमिश्नर ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरु करवाई तो शहर के भीतर मैदागिन से एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस एस चिनप्पा ने अभियान चलाया.
फिर अतिक्रमण किया तो दर्ज होगी FIR
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सुचारू रूप से यातायात चले ताकि आमजनता को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, उसी के तहत पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है कि सड़क पर जो भी गाड़ियां खड़ी है, ठेले खड़े है, ई-रिक्शे खड़े है या लोगों ने दुकानों को आगे बढ़ाकर लगा लिया है इन सबको हटवाया गया है. बताया कि चेतावनी दी जा रही है और इसके बाद भी जो लोग नहीं मानेंगे उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई होगी, एफआईआर दर्ज होगी. उनके दुकान के सामान को जब्त करते हुए कठोर कार्रवाई कर उनको जेल भी भेजा जायेगा.
पुलिसकर्मियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट के जितने भी चौकी इंचार्ज, थानेदार और सिपाही है उनको इस काम में लगाया गया है कि सड़क पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये और हम लोग सुनिश्चित करेंगे कि बनारस को जाम रहित रास्ता दे. इसी अभियान के तहत सभी प्रमुख चैराहों और मार्गों का भ्रमण किया गया है.
रोडवेज की बसों से भी लग रहा जाम
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भ्रमण के दौरान पाया गया है कि रोडवेज की बहुत सारी बसें सड़क पर खड़ी होकर सवारियों को भर रही है, उनके वजह से भी जाम लग रहा है. आज इस बात से रोडवेज के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, आगे से बस सड़क पर न खड़ी हो। इसी तरह ऑटो के लिये बैरियर लगाकर एक लेन बनायी जायेगी उसी बैरियर में कतारबद्ध होकर खड़े होंगे. सड़कों पर बेतरतीब खड़े नहीं होंगे, जो भी बेतरतीब खड़ा होगा उस पर कार्रवाई होगी.पुलिस कमिश्नर ने शहर में विभिन्न रंग से एरिया के मुताबिक ऑटो के संचालन पर कहा कि यह स्किम अतिशीघ्र लागू होने वाली है. अलग-अलग कलर के बारकोड तैयार हो रहे जो एक सप्ताह के अंदर तैयार हो जायेंगे. पूरे बनारस जनपद को तीन जोन में बांट कर ई-रिक्शा के रूट निर्धारित कर दिये जायेंगे. अपने-अपने रूट पर ही ई-रिक्शा चलेगी जिससे जाम की समस्या कम होगी और हर क्षेत्र में ई-रिक्शा की उपलब्धता होगी.
वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. एस चन्नप्पा ने यातायात व्ययस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को मैदागिन चौराहा से बुलानाला तक, कमच्छा तिराहा से भेलूपुर थाना तक और रविदास गेट से मालवीय गेट तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया. इस दौरान हिदायत दी की दुबारा यदि अतिक्रमण हुआ तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होगी.