वाराणसी: महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने PM को भेजी चूड़ियां, BHU-IIT की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों की जमानत के खिलाफ फूटा गुस्सा
कोतवाली के पास डाकघर से पीएम को चूड़ी भेजकर महिला कांग्रेस की सदस्यों में अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान विरोध कर रही ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव ने कहा, देश में कलंकित घटनाओं के बाद मोदी सरकार दुराचारियों को बचाने में लग जाती है
वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT BHU की छात्रा से दुष्कर्म के दो आरोपियों की जमानत के खिलाफ ज़िला महानगर महिला कांग्रेस वाराणसी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेजी गई.
कोतवाली के पास डाकघर से पीएम को चूड़ी भेजकर महिला कांग्रेस की सदस्यों में अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान विरोध कर रही ज़िलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव ने कहा, देश में कलंकित घटनाओं के बाद मोदी सरकार दुराचारियों को बचाने में लग जाती है. कई दिनों तक एफआईआर नहीं लिखी जाती, जब तक लोग सड़क पर न्याय की गुहार न लगाएं, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती बीजेपी सरकार हर बार आरोपी को संरक्षण देती है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते हैं.
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारी रिहा हो गए है.उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ज़रूर हम महिलाओं द्वारा भेजी गई चूड़ी को आप पहने क्योंकि अब देश की बहन बेटियों को आपसे कोई उम्मीद नहीं है.