किसान न्याय मोर्चा के नेतृत्व में रामनगर के व्यापारियों और किसानों ने DM को संबोधित ज्ञापन, लोक निर्माण विभाग पर लगाया पक्षपात का आरोप...
सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रामनगर के व्यवसायी, दुकानदार व किसान शनिवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को ज्ञापन देने पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में रामनगर के व्यवसायी, दुकानदार व किसान शनिवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पक्षपात करने का आरोप लगाया, उनका ज्ञापन एसीएम द्वितीय ने लिया.
महेंद्र प्रसाद ने कहा की पीडब्ल्यूडी द्वारा जनपद में सन्दहां से कचहरी तक रिंगरोड से पाण्डेयपुर तक व मोहनसराय से रविन्द्रपुरी व पड़ाव तक प्रभावित व्यक्तियों को प्रतिकर दिया जा रहा है. उसके बाद दुकान व मकान तोड़े जा रहे हैं लेकिन रामनगर में बिना कोई नाप-जोख के ही जबरदस्ती लाल निशान लगाकर सीधे मकान तोड़ने व अतिक्रमण हटा लेने का ठेकेदार द्वारा माईक से घोषणा की जा रही है.
उन्होंने कहा की इस बात को लेकर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वाराणसी से रामनगर के लोग जो चौड़ीकरण से प्रभावित है ने कहा कि बन्दोबस्ती नक्शे में जितनी सड़क है उतनी चौड़ी ले लें, उसमें यदि तोड़ते हैं तो पहले नोटिस दें, उसके बाद प्रतिकर देकर तोड़ें लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों के दबाव में न तो कोई नोटिस दे रहे हैं, न तो प्रतिकर दे रहे हैं. सवाल पूछा की आखिर रामनगर की जनता के साथ ऐसा दोहरा मापदण्ड क्यों अपनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अनुरोध किया की रामनगर के व्यवसायियों के साथ न्यायोचित किया जाए ताकि हमारी रोटी-रोजी, भरण-पोषण हो सके.