जिस लॉन में न्यू ईयर पार्टी में मारी गई वकील को गोली वह 10 साल से थी सीज! पूर्व आईपीएस ने उठाए सवाल..
लालपुर- पांडेयपुर क्षेत्र में न्यू इयर की पार्टी के दौरान जिस लॉन में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को गोली मारी गई, उसको लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रश्न खड़ा किए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर- पांडेयपुर क्षेत्र में न्यू इयर की पार्टी के दौरान जिस लॉन में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को गोली मारी गई, उसको लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रश्न खड़ा किए है. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की हत्या मामले में सीज किए गए विद्या वाटिका लॉन में प्रशासन की मिलीभगत से लगातार पार्टी होने का आरोप लगाया है.
मुख्य सचिव को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि ताड़ीखाना तिराहा के समीप यह लॉन कंटोनमेंट निवासी गौरव सिंह का बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रस्ट की जमीन होने के कारण सरकार द्वारा उक्त लॉन कागज़ में विगत 10 वर्षों से सीज कर ताला लगाया गया है. उसके बाद भी प्रशासन की मिलीभगत से पीछे का रास्ता खोलकर आए दिन लॉन में पार्टियां हो रही हैं. प्रशासन द्वारा विगत 10 वर्षो में दो बार इस संबंध में दिखावटी कार्यवाही भी की गई बताई जाती है.
अमिताभ ठाकुर ने सीज हुए लॉन में इस प्रकार लगातार कार्यक्रम होने और और अब वहां इतनी बड़ी घटना होने पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की जांच करा कर लॉन के मालिक तथा प्रशासन के संबंधित अफसरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है.