न हो परेशान! ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैठक में सरकार ने निकाला हल, पेट्रोल पंप पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं...
देशभर में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते हाहाकार मचा हुआ है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. देशभर में ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते हाहाकार मचा हुआ है. मंगलवार की शाम से इसका असर वाराणसी में भी देखने को मिला.
मंगलवार को मोहनसराय हाइवे में बीच में ट्रक खड़ाकर ट्रक चालकों ने चक्काजाम की कोशिश की मगर पुलिस की सख्ती से पीछे हटना पड़ा. वहीं, देर शाम होते-होते ट्रक-टैंकर ड्राईवरों के देशव्यापी हड़ताल का असर वाराणसी में ऐसा हुआ कि पेट्रोल-पंप पर तेल लेने वालों की लंबी कतारें लग गई. ईंधन लेने वालों में दो पहिया गाड़ियाँ की संख्या ज्यादा है.
दें, हिट एंड रन मामले में सरकार द्वारा सज़ा और जुर्माना बढ़ाए जाने वाले कानून को लेकर डंपर - ट्रक चालकों में नाराजगी है. विगत दो दिनों से जारी इस हड़ताल का और भी बड़ा असर हो सकता है. इसी डर के चले लोग डीज़ल - पेट्रोल लेने पहुंच रहे है.
गृह सचिव अजय भल्ला ने हड़ताल को लेकर मैराथन मीटिंग की. जिसके बाद हल निकला गया है. हिट एंड रन के नए कानून को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान कि ये नियम अभी लागू नहीं होगा. 10 साल की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान लागू नहीं होगा. बैठक और ऐलान के बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सभी ड्राइवर बंधुओं से काम पर लौटने की अपील की.
वाराणसी के कई पेट्रोल पंप पर बत्तमीजी
पेट्रोल पंप के बंद होने की अफवाह पर देखते ही देखते शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के मुताबिक गिलट बजार पुलिस चौकी के ठीक सामने इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प सूना दिखाई पड़ा.वहाँ पेट्रोल रहते हुए भी जनता को ईंधन न देने की बात सामने आई. जनता द्वारा न देने का कारण पूछने पर जनता का आरोप था कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बत्तमीजी की.