जांच में अधोमानक पाई गई गुड हेल्थ व पौरूष जीवन कैप्सूल, बिक्री पर लगा प्रतिबंध... 

निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं उ०प्र० के अवगत कराया गया है कि मेडविन फार्माटेक व सिमको आर्गेनिक देव की गुड हेल्थ कैप्सूल तथा देव फार्मेसी (पी) की पौरूष जीवन कैप्सूल औषधियों को राजकी विश्लेषक उ०प्र० लखनऊ द्वारा परीक्षणोपरान्त अधोमानक पाया गया है.

जांच में अधोमानक पाई गई गुड हेल्थ व पौरूष जीवन कैप्सूल, बिक्री पर लगा प्रतिबंध... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं उ०प्र० के अवगत कराया गया है कि मेडवि फार्माटेक व सिमको आर्गेनिक देव की गुड हेल्थ कैप्सूल तथा देव फार्मेसी (पी) की पौरूष जीवन कैप्सूल औषधियों को राजकी विश्लेषक उ०प्र० लखनऊ द्वारा परीक्षणोपरान्त अधोमानक पाया गया है.

 यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० सरोज शंकर राम ने लोगो से अपील की है कि उक्त औषधियां अधोमानक है एवं इन औषधियों में स्टेरायड की मात्रा पायी गयी है. इनकी बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित है एवं इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इन औषधियों का सेवन कदापि न करें एवं जनपद के सभी आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं से भी उन्होने अपील है कि इन औषधियों का विक्रय कदापि न करें. विक्रय करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी.