बिना सूचना कृषि भूमि से खनन की शिकायत पहुंची पुलिस के पास...

चितईपुर थाने में ग्रामसभा तारापुर के ग्राम प्रधान के खिलाफ लंका के नरायणीपुरम कॉलोनी निवासी डॉ. विजय विक्रम प्रताप राय तहरीर देने पहुंचे।

बिना सूचना कृषि भूमि से खनन की शिकायत पहुंची पुलिस के पास...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाने में ग्रामसभा तारापुर के ग्राम प्रधान के खिलाफ लंका के नरायणीपुरम कॉलोनी निवासी डॉ. विजय विक्रम प्रताप राय तहरीर देने पहुंचे। डॉ. विजय विक्रम प्रताप ने बताया की चितईपुर अंतर्गत ग्राम सभा तारापुर में हमारी निजी जमीन है, जो कि कटीले तार के जरिये चारो तरफ से घिरा हुआ है, बाउजूद उसके ग्राम प्रधान तारापुर मनोज सिंह के द्वारा बिना किसी सूचना व जानकारी के जबरन मिट्टी जे०सी०बी० द्वारा खनवा लिया गया है। इसकी जानकारी होने पे आज 29 जुलाई की सुबह जब वह मौके पर गए तो वहा आये प्रधान ने स्पष्ट कहा की मै प्रधान हुॅ किसी के भी जमीन का मिट्टी खनवा सकता हूँ किसी से पूछ के काम नही करवाऊंगा । 

डॉ विजय ने कहा कि सरकार और शासन खनन के पति अतिसंवेदनशील है। इसके बावजूद अत्यधिक ऊर्जा से कानून और पुलिस के भय से इतर प्रधान मनोज सिंह द्वारा जबरन उनकी जमीन पर मिट्टी का खनन करवाया गया। खननमाफिया और भूमाफिया के खिलाफ सरकार सख्त है परन्तु ऐसे मनबढ़ किस्म के प्रधान सरकार को भी चुनौती देने का काम कर रहे है । जो सरकारी कार्यों के आड़ मे अवैध तरीके से मिट्टी की भी तस्करी कराने का काम कर रहे । 

उन्होंने कहा कि मेरे कृषि के जमीन से बिना मेरे मर्जी व जानकारी के मिट्टी खनन होने से मुझको आर्थिक व मानसिक रूप से क्षति पहूचा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की।