दक्षिण भारत से आए बुजुर्ग श्रद्धालु हुए घाट पर अचेत, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध ने अस्पताल भिजवाकर बचाई जान...

श्रावण मास में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए तमिलनाडु से चलकर आए दक्षिण भारतीय 60 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार की दोपहर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद घाट पर अचानक अचेत होकर सीढ़ियों पर गिर पड़े।

दक्षिण भारत से आए बुजुर्ग श्रद्धालु हुए घाट पर अचेत, चौकी प्रभारी दशाश्वमेध ने अस्पताल भिजवाकर बचाई जान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए तमिलनाडु से चलकर आए दक्षिण भारतीय 60 वर्षीय बुजुर्ग शनिवार की दोपहर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद घाट पर अचानक अचेत होकर सीढ़ियों पर गिर पड़े। बताया जा रहा की तमिलनाडु  से चलकर दर्शनार्थियों का एक दल दो दिन पूर्व काशी आया था। शनिवार को बाबा विश्वनाथ के भोग आरती में शामिल होने से पहले 60 वर्षीय बुजुर्ग अकेले ही डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद घाट पर स्नान करने पहुंच गए। अभी वह स्नान करने जा ही रहे थे कि अचानक गश खाकर घाट की सीढ़ियों पर गिर पड़े और अचेत हो गए।

 क्षेत्रीय लोगों से सूचना पाकर आननफानन में मौके पर पहुँचे दशाश्वमेध चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव ने आरंभिक जाँच पड़ताल के बाद तत्काल 108 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस को बुलाया और गोदौलिया तक जाम हटाते हुए एम्बुलेंस से बुजुर्ग को कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में उन्हें भर्ती करवाया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। 

 चौकी प्रभारी ने बताया कि गर्मी और उमस के कारण बढ़े ब्लड प्रेशर की वजह से ही सम्भवतः बुजुर्ग बेहोश हो गया। शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं थे। फिलहाल उनका इलाज जारी है।  मौके पर उसके बैग से मिले आधार कार्ड व अन्य पहचान-पत्र के जरिए उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।