DM कौशलराज शर्मा का स्थानांतरण निरस्त, बने रहेंगे वाराणसी के जिलाधिकारी...

जिलाधिकारी वाराणसी का स्थानांतरण शासन ने 28 जुलाई को मंडलायुक्त प्रयागराज बना कर दिया था. जिसके बाद 29 जुलाई की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित में स्थानांतरण रद्द कर दिया है. वह अब वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे.

DM कौशलराज शर्मा का स्थानांतरण निरस्त, बने रहेंगे वाराणसी के जिलाधिकारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विपरीत समय में भी शहर को अपने उचित प्रबंधन और शालीनता से संभालने वाले जिलाधिकारी वाराणसी का स्थानांतरण शासन ने 28 जुलाई को मंडलायुक्त प्रयागराज बना कर दिया था. जिसके बाद 29 जुलाई की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित में स्थानांतरण रद्द कर दिया है. वह अब वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे.

बता दें, जिला वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रुप में कौशलराज शर्मा ने वर्ष 2019 के नवंबर में कार्यभार संभाला है. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जब कार्यभार संभाला तो सामने CAA-NRC जैसी चुनौतियों से निपटने का टास्क था, उसके बाद कोरोना काल में शहर में गंभीरता से संभालने के लिए उनकी प्रशंसा हर व्यक्ति ने की. इसके अलावा विश्वनाथ धाम निर्माण सहित कई योजनाओं को उन्होंने पूरा करवाया. डीएम की पीठ कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थपथपा चुके है. उनकी गणना लोकप्रिय अधिकारियों में होती है.