निजी अस्पताल में लूट को रोकने के लिए समाजसेवियों ने शुरु किया मिशन दधीचि, जिला प्रशासन से गाइडलाइन तैयार करने की मांग...

शहर के निजी अस्पतालों में हो रही लूट को रोकने के लिए काशी के समाजसेवियों ने एक मिशन तैयार किया है.

निजी अस्पताल में लूट को रोकने के लिए समाजसेवियों ने शुरु किया मिशन दधीचि, जिला प्रशासन से गाइडलाइन तैयार करने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के निजी अस्पतालों में हो रही लूट को रोकने के लिए काशी के समाजसेवियों ने एक मिशन तैयार किया है. जिसका नाम रखा गया है "मिशन दधीचि". रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली संस्था साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य एवं वाराणसी के समाजसेवी अविनाश मिश्रा उर्फ पप्पू ने इस मिशन दधीचि की शुरुआत की है. मिशन का नाम दधीचि इसलिए रखा गया क्योंकि सभी जानते हैं कि महर्षि दधीचि ने जिस प्रकार निःस्वार्थ भाव से देवताओं की रक्षा के लिए अपनी हड्डियों का दान वज्र बनाने के लिए दे दिए थे तो वही निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा  भी निजी अस्पतालों में होना चाहिए. 

महर्षि दधीचि का मकसद यह नहीं की बिल्कुल ही सेवा निःशुल्क कर दी जाए, मगर इलाज के नाम पर लूट नहीं होनी चाहिए. विज्ञप्ति जारी कर सौरभ मौर्य ने कहा कि मिशन दधीचि के तहत चरणबद्ध तरीके से इस लूट को रोकने का कार्य किया जाएगा. वाराणसी के समाजसेवी अविनाश मिश्रा पप्पू ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सरकार के ऊपर मिशन दधीचि के तहत दबाव डाला जाएगा और निजी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी करवाया जाएगा, जिससे की तय शुल्क पर ही इलाज संभव हो सके. यदि ऐसा नहीं होता है तो शहर के विभिन्न स्थलों पर धरना प्रदर्शन के लिए भी मिशन दधीचि के सदस्य तैयार है. 

बता दे, पिछले दिनों ख्यात समाजसेवी सौरभ मौर्य ने अपने बेटे को लेकर पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, आरोप है की जहां अस्पताल प्रशासन ने जांच और अस्पताल के फीस का अनर्गल बिल बनाया. जांच के लिए जिला प्रशासन के तय रेट से ज्यादा अस्पताल प्रबंधन ने पैसे वसूले.

मिशन दधीचि में वेदांत कुमार, विनोद कुमार, बृजेश राय, अरविंद सिंह, रवि कुमार झा, साहिल मौर्यवंशी, अमर त्रिपाठी, विवेक यादव, आदि लोग शामिल है.