सामाजिक कार्यकर्ता पर लगा बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने की यह मांग, पुलिस ने दर्ज की FIR...
लंका थाना क्षेत्र के नगवां दलित बस्ती के रहने वाले एक बच्चों के संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के नगवां दलित बस्ती के रहने वाले एक बच्चों के संग अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें संकटमोचन चौकी प्रभारी की लापरवाही से आक्रोशित परिजन गुरुवार को थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वही इस प्रकरण में 1 जुलाई को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाबजूद अब तक कार्रवाई न होने से आजाद अधिकार सेना ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है.
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा है की ऐसे गंभीर मामले में प्रार्थना पत्र देने के 7 दिन बाद भी थाना लंका वाराणसी में एफआईआर दर्ज नहीं की गई, यह गंभीर विषय है. इस गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के मामले में इंस्पेक्टर लंका को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ कठोरतम विधिक कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराए जाने और अन्य कठोरतम विधिक कार्रवाई कराए जाने की मांग की है.
बता दें, नगवां दलित बस्ती की एक महिला भोगाबीर निवासी एक सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील शुक्ला के घर झाड़ू-पोछा करती है. आरोप है की सुनील शुक्ला महिला के लड़के को अपने घर कॉपी -किताब देने को बुलाया. जहां सुनील शुक्ला ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्चे के मां ने बताया की घटना 20 जून की है. चौकी संकटमोचन पर कई बार जाने के बाद 1 जुलाई को थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. वहीं, अमिताभ ठाकुर द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.