सर्व सेवा संघ को बचाने के लिए सविनय अवज्ञा सत्याग्रह जारी, SC से लगाएंगे गुहार...
राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ की जमीन और भवन को बचाने के लिए सविनय अवज्ञा सत्याग्रह निरंतर बढ़ता जा रहा है. वहीं विरोध प्रदर्शन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ की जमीन और भवन को बचाने के लिए सविनय अवज्ञा सत्याग्रह निरंतर बढ़ता जा रहा है. वहीं विरोध प्रदर्शन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा कई दलों के नेता पहुंचे. इस दौरान सभी ने सर्व सेवा संघ के मकान के ध्वस्तीकरण को मनमानापन बताया.
आंदोलन के संयोजक रामधीरज ने बताया की जिला प्रशासन ने पूरे परिसर में रहने वाले लोगों को समान हटाने के लिए परेशान कर रहा है. हम भी तैयार है, बुलडोजर का हम लोग स्वागत करेंगे और बुलडोजर के नीचे दबने और मरने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया की हाईकोर्ट ने उनकी याचिका यह कहते हुए रद्द कर दी की मामला लोवर कोर्ट का है. लेकिन हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, हमें वहीं से न्याय की उम्मीद है.
मांगा है पीएम को ज्ञापन सौंपने का समय
रामधीरज ने बताया की हमने जिलाधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है, यदि समय मिलता है तो उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी पीड़ा बताएंगे. जबकि इस परिसर में पिछले 63 साल से लोग रह रहे है. जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री को बिना रद्द करवाए 72 घंटे की नोटिस में ध्वस्तीकरण की बात करना न्यायसंगत नहीं है.