समाजसेवी सौरभ मौर्या को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि...
रक्तदान के क्षेत्र में एक दशक से कार्य कर रहे सौरभ मार्या को डॉक्टरेट की उपाधि मिलेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले 12 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्या को अमेरिका के वॉशिंगटन डिजिटल विश्वविद्यालय द्वारा "डॉक्टरेट" की उपाधि दी जाएगी. सौरभ मौर्य ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्लेटलेट दान करने एवं काशी सहित संपूर्ण भारत में सामाजिक कार्य करने के वजह से उन्हें वाशिंगटन डिजिटल विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी जा रही है। जिसके लिए अधिकृत लेटर जारी कर दिया गया है. सौरभ मौर्या ने यह उपलब्धि समस्त काशीवासियों, माता पिता, परिवार एवं संपूर्ण स्वैच्छिक रक्तदाताओं को समर्पित किया है.