BHU के संबद्ध कॉलेजों का अलग दीक्षांत को लेकर प्रदर्शन के बाद नया फरमान, जाने क्या है आदेश...
बीएचयू प्रशासन के नए-नए फरमान के बाद छात्रों में असंतोष व्याप्त रहता है. अबकी विवि प्रशासन ने दीक्षांत को लेकर ऐसा फैसला लिया है की संबद्ध कॉलेजों के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों का दीक्षांत समारोह अलग कराने के निर्णय से नाराज छात्रों के शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद बीएचयू प्रशासन ने नया फरमान जारी कर दिया है. बीएचयू प्रशासन ने आदेश में लिखा है की परीक्षा नियंत्रक के साथ कुलपति ने बैठक ली. तय हुआ कि मुख्य दीक्षांत से अलग कॉलेजों को आयोजन के लिए परिसर में जगह दी जाएगी, हालांकि विरोध कर रहे विद्यार्थी इस पर तैयार नहीं हैं. उनकी मांग है कि उन्हें भी मुख्य दीक्षांत समारोह में शामिल किया जाए. इसपर निर्णय के लिए उन्होंने बीएचयू प्रशासन को पांच दिन का समय दिया है.
उधर बैठक में “संबंधित कॉलेजों में परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर निर्णय लिया गया कि तीन कॉलेज वीकेएम, वीसीडब्ल्यू और एएमपीजी अपने परिसर में परीक्षा आयोजित करेंगे, जबकि डीएवी पीजी कॉलेज के मामले में, पिछली प्रथा जारी रहेगी. परीक्षाएं सामान्य दिनों की तरह ही बीएचयू के बहुउद्देशीय हॉल में होंगी. आदेश में लिखा गया है की पी.एच.डी. के छात्र चूंकि कम है इसलिए उनकी डिग्री का वितरण मुख्य संकाय में ही किया जायेगा.