शाइन सिटी की 18 करोड़ 15 लाख की प्रॉपर्टीज होंगी कुर्क, कोर्ट के आदेश के बाद गठित हुई पुलिस की चार टीमें...
जमीन, प्लॉट और मकान के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले शाइन सिटी प्रकरण में कमिश्नरेट कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण के आदेश दे दिए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, प्लॉट और मकान के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले शाइन सिटी प्रकरण में कमिश्नरेट कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण के आदेश दे दिए है. शाइन सिटी मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए. सतीश गणेश की कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत कुर्की के आदेश पारित किए है. पुलिस कमिश्नर द्वारा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और एसपी ग्रामीण के अलावा प्रयागराज के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को कोर्ट के आदेश की कॉपी भेजी जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने बताया की पुलिस की टीम्स दोनो शहरो के लिए शीघ्र रवाना की जायेंगी, जो मौके पर जाकर कुर्की की कार्यवाही को संपादित करेंगी.
लक्जरी पेंट हाउस भी होगा कुर्क
कमिश्नरेट कोर्ट के आदेश के बाद शाइन सिटी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद नसीम की संपत्तियां कुर्क की जायेगी. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ और प्रयागराज में बनाई गई करोड़ों की संपत्तियों को कुर्क करेगा. रशीद नसीम जनता के पैसों को हड़पकर दुबई में छिपा है. दुबई में छिपा राशिद नसीम का Luxury Pent House भी कुर्क होगा. इसके अलावा लखनऊ के तहसील बक्शी का तालाब स्थित 10 प्लॉट्स, तहसील मोहनलालगंज लखनऊ के 16 प्लॉट्स, तहसील बारा प्रयागराज के 81 प्लॉट्स, लखनऊ शहर के थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दो फ्लैट्स कुर्क किए जायेंगे. सरकारी अभिलेखों के अनुसार कुल संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 18 करोड़ 15 लाख रुपए आंकी गई है.
चार स्पेशल टीम गठित
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की कुर्की की कार्यवाही को संपादित करने के लिए 4 स्पेशल टीम्स गठित की गई हैं, जो स्थानीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से उक्त कार्यवाही को अंजाम देंगी. पुलिस टीम दोनों शहरों में जल्द ही रवाना की जायेगी जो मौके पर पहुंचकर कुर्की की कार्यवाही को संपादित करेंगी. बता दें की कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर आसिफ नसीम को लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने प्रयागराज के उसके घर करौली से गिरफ्तार कर चुकी है. जेल में बंद शाइन सिटी ग्रुप में आसिफ नसीम 49 फीसदी का पार्टनर है.
वाराणसी कमिश्नरेट ने की थी 5 की गिरफ्तारी
बता दें की पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शाइन सिटी के कई मेंबर्स को इंटर स्टेट ऑपरेशन चला कर गिरफतार किया था.
- मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी बड़ी बाजार काजी, सादुल्लापुर, थाना जैतपुरा वाराणसी: गिरफ्तारी सितंबर 2021
- मुस्ताक आलम पुत्र नूर मोहम्मद अंसारी, निवासी ग्राम देवरिया पोस्ट देवरिया थाना महाराजगंज सिवान बिहार: अक्टूबर 2021
- आर्यन भार्गव उर्फ कमलेश पुत्र कड़े दिन, निवासी ग्राम हरिद्वारी पोस्ट बरेली जनपद जौनपुर: गिरफ्तारी अक्टूबर 2021
- राजीव कुमार सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह, निवासी सत्संग विहार कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका वाराणसी, मूल निवासी ग्राम गोरा थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार: गिरफ्तारी अक्टूबर 2021
- मीरा श्रीवास्तव पत्नी अमिताभ कुमार श्रीवास्तव, निवासी लीला कांप्लेक्स सिद्धगिरीबाग चित्तुपुर थाना लक्सा: गिरफ्तारी अक्टूबर 2021