वाराणसी से PFI का एक और मेंबर गिरफ्तार, दिल्ली और केरल से ले चुका है ट्रेनिंग...

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) व पुलिस की टीम लगतार पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के सदस्यों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एक और पीएफआई मेंबर को गिरफ्तार किया है।

वाराणसी से PFI का एक और मेंबर गिरफ्तार, दिल्ली और केरल से ले चुका है ट्रेनिंग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) व पुलिस की टीम लगतार पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के सदस्यों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एक और पीएफआई मेंबर को गिरफ्तार किया है। लोहता क्षेत्र के अलावलपुर का रहने वाला अब्दुल अंसारी PFI के साथ ही उसकी पॉलिटिकल विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़ा था। इस बार पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था। उसके पास से दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब्दुल बीसीए पास है। पीएफआई से जुड़ने के बाद पीएफआई के उद्देश्यों की पूर्ति में जुटा हुआ था। इसके लिए कई बार दिल्ली व केरल जाकर ट्रेनिंग ले चुका था। लीगल वर्कशाफ में भी शामिल हो चुका है। वह पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ह्यूमन राइट के इस्तेमाल के बारे में अच्छे से जानकारी रखता है।  पुलिस व एजेंसी के अधिकारी गुप्त स्थान पर उससे पूछताछ कर रहे हैं।


एटीएस व पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात उसे पकड़ा। उसने बताया कि वह अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने के लिए SDPI के बैनर तले पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। एटीएस पहले ही पीएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे थे। इसके आधार पर ही तीसरे सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी निशाने पर लगभग आधा दर्जन लोग हैं, जो टेरर फंडिंग समेत पीएफआई के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही उनके ऊपर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।