10 तस्वीरों में देखें गोवर्धन पूजा की भव्य झांकी, शोभायात्रा में कलाकारों ने मोहा मन...

सूर्यग्रहण के कारण भले ही पूजा पाठ प्रतिबंधित रहा, लेकिन मंगलवार को वाराणसी में भव्य गोवर्धनपूजा की शोभायात्रा निकली गई. विभिन्न झाकियों ने सबका मन मोह लिया.

10 तस्वीरों में देखें गोवर्धन पूजा की भव्य झांकी, शोभायात्रा में कलाकारों ने मोहा मन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूर्यग्रहण के चलते मंगलवार को पूरा दिन पूजा-पाठ बंद रहा लेकिन श्रीकृष्ण-बलराम गोवर्धन पूजनोत्सव का शोभायात्रा धूमधाम से निकाला गया. यह शोभायात्रा हथुआ मार्केट से निकाली गई जिसका उद्घाटन आजमगढ़ के सांसद दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' ने किया. इस दौरान  पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर, गिरीशचंद्र यादव , डीपी यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे. माथे पर केसरिया पगड़ी बांधे यदुवंशी जब शोभायात्रा लेकर निकले तो झांकियों ने सबका मन मोह लिया. विभिन्न राज्यों ने आए कलाकारों ने जमकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया.

मनरी कला (लट्ठबाजी) का भी प्रदर्शन

शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन तो किया ही साथ ही यदुवंशी समाज को लोगों ने इस यात्रा के दौरान कई तरह के करतब भी दिखाए. यादव बंधुओं ने इस दौरान परंपरागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का प्रदर्शन किया. यात्रा मार्ग पर दोनों ओर झांकियों के दर्शन के लिए लोगों का रेला उमड़ रहा. शोभायात्रा के आगे आगे शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होता रहा. इस दौरान लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-नाचते आगे बढ़े. एक से एक मनोरम झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं. इस बीच काशीवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. इस दौरान यदुवंशियों ने मुलायम सिंह यादव का बड़े बैनर साथ लेकर चलते हुए पूरे शोभायात्रा के दौरान श्रद्धांजलि दी.