हनुमान जन्मोत्सव पर दुर्गाकुंड धर्मसंघ से निकली शोभायात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र...

हनुमान जन्मोत्सव पर दुर्गाकुंड धर्मसंघ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

हनुमान जन्मोत्सव पर दुर्गाकुंड धर्मसंघ से निकली शोभायात्रा, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी आज हनुमान जी महाराज के जन्म उत्सव को धूमधाम से मना रही है. जगह-जगह से ध्वज यात्रा निकल रही है, श्रद्धालु अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है. गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ से संकटमोचन मंदिर तक श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 1100 केसरिया ध्वज संकटमोचन जी के चरणों में अर्पित की गई.

शोभायात्रा में भगवान गणेश, शंकर के अलावा बाबा संकटमोचन जी पालकी सजाई गई थी. यात्रा का मुख्य आकर्षण 21 फुट ऊंचा पताका रहा. जिस पर हनुमान जी का स्वरूप बना था. प्रभातफेरी में 1100 केसरिया ध्वज समेत 21 डमरू वादक संग बग्घी पर रामदरबार, शिव ताण्डव व गंगा की झांकी मनोहारी रही. 21 लड़के-लड़कियों का डांडियां नृत्य व  महिलाऐं सजी थाली लिए चल रही थी. संकटमोचन मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंदिर के महंत प्रोफेसर विशम्भरनाथ मिश्र ने राम दरबार की आरती उतारी.