UPSTF ने पूर्वांचल के दो असलहा तस्करों को पकड़ा: फेसबुक के दोस्त ने इन्हे लाया तस्करी के धंधे में, 7 पिस्टल और 13 मैगजीन बरामद...
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) को काफी दिनों से पूर्वांचल में असलहा तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने दो को पकड़ा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने सारनाथ के आशापुर पुराना आर.टी.ओ. तिराहा से दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूर्वांचल के असलहा तस्करों का भंडाफोड़ किया है. दोनो की पहचान मिर्जापुर जनपद के यशवन्त सिंह का पुरा, थाना पडरी निवासी देवेश्वर शुक्ला और बसुहरा, थाना हलिया निवासी निवासी अम्बुज के रुप में हुई है. इनके पास से UPSTF ने 7 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर, 13 सेमी आटोमेटिक पिस्टल 32 बोर की मैगजीन, 3 मोबाइल फोन बरामद किया है. यह गिरफ्तारी असलहा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम ने की है.
पैसे की लालच में बन गए असलहा तस्कर
गिरफ्तार अभियुक्तों ने संयुक्त पूछताछ में UPSTF को बताया कि वे दोनों कुश्ती लडते थे और इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करते थे. इसी फेसबुक पर वीडियो को देखकर इसी वर्ष माह जुलाई में विपिन दूबे निवासी खानपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज ने उनसे सम्पर्क कर दोस्ती बढाई और दोस्ती के दौरान विपिन दूबे ने बताया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है तुम दोनों भी काफी पैसा कमा सकते हो. वे दोनों पैसे के लालच में आकर विपिन दूबे से मिलकर असलहा तस्करी का काम करने लगे. विपिन दूबे इन दोनों को पैसा देकर मध्य प्रदेश के जनपद बडवानी के एक सरदार (नाम नही पता) के पास भेजता था. ये दोनों पैसा देकर सरदार से असलहा ले लिया करते थे और मध्य प्रदेश से उन असलहों को लाकर विपिन दूबे को दे दिया करते थे. इसके बदले में विपिन दूबे 7 हजार रूपये प्रति पिस्टल के हिसाब से इन्हें पैसा दे दिया करता था. इस प्रकार ये दोनों अबतक कई असलहा लाकर विपिन दूबे को दे चुके हैं. इसी क्रम में दो दिन पूर्व ये दोनों जनपद बडवानी (म0प्र0) गये थे और उसी सरदार से 7 सेमी ऑटोमेटिक 32 बोर की पिस्टल और इसकी 13 अदद मैगजीन लेकर आये थे, जिसे वाराणसी में विपिन दूबे को देना था. आज इन असलहों को देने के लिये विपिन दूबे का इन्तजार कर रहे थे, कि पकड़ लिये गये. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.