भाई के शादी से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, मांगलिक घर में पसरा मातम...
भाई की शादी से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद मांगलिक घर में मातम पसरा हुआ है. पुलिस की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भाई की शादी संपन्न करवाकर बारात लेकर लौट रहे युवक की राष्ट्रीय राजमार्ग-19 की ऊबड़-खाबड़ सड़क की वजह से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पास में मिले कागजात से परिजनों को सूचना हुई तो हंसी-खुशी वाले घर में मातम पसर गया है।
पूर्व प्रधान को पुलिस ने दी सूचना
चौबेपुर थाना अंतर्गत मुस्तफाबाद ढाब क्षेत्र के रहने वाले मनई निषाद के छह बेटों में सबसे छोटे बेटे संदीप की शादी बुधवार को थी। संदीप की बारात मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र कैलहट के समीप गई थी। शादी संपन्न होने के बाद गुरुवार की सुबह बारात विदा होने के बाद संदीप का भाई दानिश निषाद (32) अपनी बाइक से घर के लिए निकला।
रैपुरिया घाट के सामने पीपा पुल पार कर टिकरी होते हुए दानिश डाफी पहुंचा। डाफी टोल प्लॉजा से थोड़ा आगे बढ़ने पर लौटूवीर पुलिया के पास सड़क ऊबड़-खाबड़ होने के कारण दानिश की बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके साथ ही वह बाइक लेकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दानिश की जेब में मिले मोबाइल से उसके गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र से संपर्क किया और तब जाकर परिजनों को हादसे की जानकारी हुई। आशंका यह भी जताई गई है कि रात भर शादी में जागने के कारण दानिश को झपकी लग गई होगी और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी होगी।
चार साल पहले हुई थी शादी
पुलिस की सूचना पर आए परिजनों ने बताया कि दानिश की शादी चार साल पहले हुई थी। दानिश की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी गुड़िया की हालत बेसुधों जैसी है। दानिश के दो बच्चे हैं। वह दुबई में काम करता था और पिछले साल कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में घर आया था।