पश्चिम बंगाल से गांजा तस्करी करने वाले दो तस्कर को STF ने पकड़ा, पूर्वांचल के चर्चित तस्कर को देना था सप्लाई... 

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिर्जामुराद के रूपापुर के पास से गिरफ्तार किया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिर्जामुराद के रूपापुर के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने एक ट्रक में लदे 186 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) बरामद किया है. मामले में एक फरार आरोपी की एसटीएफ को तलाश है.

एसटीएफ के अफसरों ने बताया कि काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन हुआ. टीम को एक ट्रक से भारी मात्रा में गाॅंजा सिलीगुडी (पं. बंगाल) से जनपद वाराणसी होते हुये मिर्जापुर भेजे जाने की सूचना प्राप्त हुई. एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत जीटी रोड स्थित विधान पेट्रोल पम्प ग्रामसभा रूपापुर के पास से दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शरीफ खान निवासी डिप्टीगंज की कचहरी तहसील स्कूल, मुरादाबाद और नंद किशोर निवासी रैतीपुर (औरैया) के रुप में हुई. इस तस्करी के मामले में एटीएफ को विनय तिवारी निवासी मटियारी थाना चिल्ह ( मिर्जापुर) की तलाश है. एसटीएफ ने तस्करी के लिए इस्तेमाल 1 ट्रक भी सीज किया है.

पशु आहार के बीच छिपाया था गांजा

 एसटीएफ के अफसरों द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि वह सिलीगुडी (प. बंगाल) में ट्रक में लोड कर पशु आहार के बीच में लगभग 186 किलोग्राम गाॅंजा को छुपा कर रख लिया था. इस गाॅंजा को विनय तिवारी को देना था. विनय तिवारी पूर्वाचंल का कुख्यात गांजा तस्कर है. यह ट्रक जनपद औरैया के रोहित कुमार का है. इस गांजा को मटियारी जनपद मिर्जापुर तक पहुॅचाने के लिये उसको 50 हजार रूपया मिलना तय हुआ था परन्तु रास्ते में ही पुलिस द्वारा पकड लिया गया.