1008 किलो के धूप का वाराणसी में हुआ स्वागत, अयोध्या को हुआ रवाना...
नागपुर से अयोध्या रामलला के लिए भेजा गया 1008 किलो का धूप बुधवार देर शाम वाराणसी के रोहनिया महावीर वाटिका पहुंचा
वाराणसी, भदैनी मिरर। नागपुर से अयोध्या रामलला के लिए भेजा गया 1008 किलो का धूप बुधवार देर शाम वाराणसी के रोहनिया महावीर वाटिका पहुंचा. जहां सनातन रक्षक सेवा ने धूप के साथ चल रहे लोगों का भव्य स्वागत किया. गंगा आरती के तर्ज पर धूप की आरती उतारी गई और श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण करते हुए आगे के लिए रवाना किया गया.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इस धूप को बनाने में छह माह का समय लगा है, अयोध्या पहुंचने पर भी इस धूप का भव्य स्वागत किया जायेगा. बताया कि इस धूप का निर्माण नागपुर में किया गया है, जिसको महिलाओं ने बनाया है. धूप को अयोध्या के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झंडा दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष, अमित सिंह प्रदेश राष्ट्रीय मंत्री, अरुण पांडेय प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, आकाश सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री युवा मोर्चा, सुधांसु जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, राकेश गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विधान सिंह सामाजिक कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.