गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, तटवासियों की बढ़ी चिंता...
मध्य प्रदेश और हिमालय पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर वाराणसी में गंगा में दिखाई दे रहा है. गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 61.79 मीटर पर पहुंच गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मध्य प्रदेश और हिमालय पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर वाराणसी में गंगा में दिखाई दे रहा है. गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर 61.79 मीटर पर पहुंच गया है. बीते 3 दिनों में गंगा 3 मीटर तक ऊपर चढ़ गईं हैं. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर 58 मीटर के आसपास था. हर घंटे 5 सेंटीमीटर की स्पीड से गंगा का पानी बढ़ रहा है.
गंगा अभी अपने वार्निंग लेवल 70.262 मीटर से 9 मीटर कम हैं. वहीं, खतरे के निशान 71.262 मीटर से 10 मीटर नीचे हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से भारी मात्रा में गंदगी और जलकुंभी भी दिखने लगी है. पानी की धारा के साथ ये भी गंगा में बह रही है.
सिंधिया घाट स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर का गर्भगृह गंगा के पानी डूब चुका है, गंगा पार के रेत की चौड़ाई भी अब एकदम कम हो गई है. पानी अब घाटों की सीढ़ियों को डुबोना शुरू कर दिया है.