वाराणसी में हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर किन्नरों का विरोध प्रदर्शन, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग...

किन्नरों पर हुए हमले को लेकर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय पर शनिवार को किन्नरों के एक समूह ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नरों ने जिला मुख्यालय गेट पर लेटकर प्रदर्शन करते हुए चौकी प्रभारी गंगापुर को निलंबित करने की मांग की. सूचना पर पहुंची अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी के आश्वासन के बाद किन्नरों ने धरना खत्म किया.

वाराणसी में हमले को लेकर जिला मुख्यालय पर किन्नरों का विरोध प्रदर्शन, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। किन्नरों पर हुए हमले को लेकर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर जिला मुख्यालय पर शनिवार को किन्नरों के एक समूह ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नरों ने जिला मुख्यालय गेट पर लेटकर प्रदर्शन करते हुए चौकी प्रभारी गंगापुर को निलंबित करने की मांग की. सूचना पर पहुंची अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी के आश्वासन के बाद किन्नरों ने धरना खत्म किया.

विरोध कर रहे सलमान किन्नर ने बताया कि मंगलवार को थाना रोहनिया वाराणसी बसंत पट्टी गांव के रहने वाले फागु राजभर के घर शादी के बाद किन्नर बधाई के लिए गए थे. यहां फागु राजभर द्वारा किन्नरों को नगद रुपए सहित उपहार देकर विदा किया. रास्ते में ही फागु के पड़ोसी जय प्रकाश राजभर, कुलदीप राजभर और गीता राजभर सहित कुछ अज्ञात लोगों ने किन्नरों के साथ वाद विवाद कर लिया.

विरोध करने पर पड़ोसियों ने किन्नरों को हॉकी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें आकांक्षा किन्नर का बाया हाथ टूट गया. वहीं दूसरी रंजना किन्नर को काफी चोटें आई हैं. सलमान किन्नर ने आगे बताया की किन्नरो ने इस संबंध में थाना रोहनिया पर लिखित सूचना दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रोहनिया पुलिस द्वारा काफी टाल मटोल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को छोड़ दिया गया है