पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का तबादला, अशोक मुथा जैन बने नए पुलिस कमिश्नर...

पौने दो साल तक जनपद के कमिश्नर रहे ए. सतीश गणेश का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह पर अशोक मुथा जैन को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का तबादला, अशोक मुथा जैन बने नए पुलिस कमिश्नर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देर रात शासन की ओर से आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया. इसी साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अशोक कुमार मुथा को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर वाराणसी ए. सतीश गणेश और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह को डीजीपी कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया गया है. डीआईजी लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, डीजीपी कार्यालय में प्रतीक्षारत रहे अजय मिश्रा को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक कारागार प्रशासन रहे डा. प्रीतिंदर सिंह को पुलिस कमिश्नर आगरा, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन रहे तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र बनाया गया है, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रहे डॉ राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बनाया गया है, पुलिस महानिरीक्षक एस.एस.एफ. उत्तर प्रदेश चंद्र प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र बनाया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद रहे मुनिराज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या बनाया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या रहे प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक बहराइच भेजा गया है, पुलिस अधीक्षक बहराइच रहे केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा भेजा गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज रहे शैलेश पांडेय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा रहे अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है.

बता दें कि वाराणसी को पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 26 मार्च 2021 को प्रदेश सरकार ने ए. सतीश गणेश को वाराणसी का पुलिस कमिश्नर बनाया था. कमिश्नर बनने के बाद ए. सतीश गणेश ने संवाद से समस्याओं का हल निकाला. इसके अलावा उन्होंने नीट सॉल्वर गैंग, ईरानी गैंग, फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी, शाइन सिटी के मालिकों और संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. ए. सतीश गणेश ने शहर में युवाओं को बर्बाद कर रहे स्पॉ सेंटर के आड़ में हो रहे अनैतिक कामों को भी बंद करवाया था. जिसके बाद उनके बीच हड़कंप था.

वहीं नए पुलिस कमिश्नर की बात करें तो वह इसी वर्ष अप्रैल महीने में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने कैडर वापस लौटे हैं. शासन ने तब से उनको प्रतीक्षारत रखा था. अशोक मुथा सेंट्रल नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है.