BHU: दो छात्र गुट आपस में भिड़े फाइटर में मारने का आरोप, तीन नामजद सहित 5 के खिलाफ शिकायत...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीपीएल कार्ड योजना के स्कॉलरशीप की जानकारी लेने वाणिज्य संकाय गए बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्रों का कॉमर्स फैकल्टी के छात्रों से मंगलवार को भिडंत हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीपीएल कार्ड योजना के स्कॉलरशीप की जानकारी लेने वाणिज्य संकाय गए बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्रों का कॉमर्स फैकल्टी के छात्रों से मंगलवार को भिडंत हो गया. जिसके बाद दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पहले चीफ प्रॉक्टर के अलावा एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने लंका, भेलूपुर और चितईपुर थाने का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत करवाया. छात्रों के एक गुट ने तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी है.
बीए तृतीय वर्ष के छात्र महादेव यादव का आरोप है की वह अपने दोस्त आकाश शुक्ला और अविरल जायसवाल के साथ बीपीएल कार्ड योजना से संबंधित स्कॉलरशीप की जानकारी लेने और अपनी बहन के लिए फॉर्म लेने वाणिज्य संकाय (कॉमर्स फैकल्टी) गया था. जहां कॉमर्स फैकल्टी के किसी छात्र से उसकी टकराहट हो गई. आरोप है कि टकरा हट के बाद छात्र ने महादेव को पहले थप्पड़ और फिर फाइटर से मारा. उस दौरान अविरल जायसवाल को 5 छात्रों ने मिलकर कुर्सी से मारा पीटा जिसमें आकाश शुक्ला को भी आंख में गंभीर चोट आई है. महादेव यादव ने हर्ष राय, अभिषेक राय और आकाश सिंह बादल सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी है.
होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
चीफ प्रॉक्टर प्रो अभिमन्यु सिंह ने बताया की इंक्वायरी के लिए आए छात्रों से मारपीट की सूचना मिली. जिसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही लंका पुलिस को सूचना दी गई. तहरीर पड़ी है, जिसे लंका थाने फॉरवर्ड कर दिया गया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कड़ी कार्रवाई की जाएगी.