BHU : फिजिक्स डिपार्टमेंट के सामने छात्र पर गिरा ताड़ का पेड़, गंभीर रूप से घायल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शनिवार को हवा के तेज बहाव के कारण अचानक से एक ताड़ का पेड़ एक शोध छात्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी घायल शोध छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाकर एडमिट किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शनिवार को हवा के तेज बहाव के कारण अचानक से एक ताड़ का पेड़ एक शोध छात्र पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी घायल शोध छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाकर एडमिट किया.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को भोर से ही बारिश के साथ ही तेज हवा चल रही थी. इस दौरान कैंपस में एक पेड़ काफी देर से हिल रहा था. हवा तेज हुई तो पूरा पेड़ ही जड़ से उखड़कर अचानक से बीएचयू के शोध छात्र बिंद्रा पाल के ऊपर गिर गया और वो बुरी तरह घायल हो गया.
यह देख मौके पर मौजूद बाकी के छात्र उसकी ओर तेजी से दौड़े। उसको उठाकर घटना की सूचना चीफ प्रॉक्टर और वार्डन को दी. इसके बाद छात्र को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॅाक्टरों ने तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया, फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि छात्र अभी खतरे से बाहर है, इलाज जारी है.
बता दें कि घायल बिंद्रा पाल शाहजहांपुर जिले का निवासी है. वह बीएचयू के विज्ञान सत्र 2022 का शोध छात्र है. यहीं, साइंस फैकल्टी के सीपीआर अय्यर हॉस्टल में रहता है.