Weather Update : UP के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले तीन दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
यूपी में मानसून सक्रिय है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सोनभद्र और मिर्जापुर में रेड अलर्ट है. यहां मूसलाधार बारिश की संभावाना जताई है.
Weather Update : यूपी में मानसून सक्रिय है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सोनभद्र और मिर्जापुर में रेड अलर्ट है. यहां मूसलाधार बारिश की संभावाना जताई है.
आईएमडी ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रविवार से मंगलवार तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है.
बता दें कि, शनिवार को गाजीपुर, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बरसात हुई. 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में 335.8 MM बारिश हुई है. जो कि समान्य से 12% कम है.