रामनगर में बिजली का करंट लगने से मृत युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचे कैंट विधायक, की आर्थिक सहायता 

बीते शुक्रवार को रामनगर में टेंट लगाने के दौरान करंट लगने से रामप्रसाद कन्नौजिया की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के दौरान आज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर घाट पहुंचे। यहां उन्होंने मृत रामप्रसाद के परिजनों से मुलाकात की

रामनगर में बिजली का करंट लगने से मृत युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचे कैंट विधायक, की आर्थिक सहायता 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते शुक्रवार को रामनगर में टेंट लगाने के दौरान करंट लगने से रामप्रसाद कन्नौजिया की मौत हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के दौरान आज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर घाट पहुंचे। यहां उन्होंने मृत रामप्रसाद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही दिवंगत की पत्नी और बच्चों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया और अंतिम संस्कार आदि के लिए दिवंगत के पिता को आर्थिक सहायता भी दी.

विधायक ने दिवंगत के पिता से कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उनकी पोतियों की पढ़ाई-लिखाई, जीवन-यापन की सभी मिलकर चिंता करेंगे. पारिवारिक लाभ योजना से अविलम्ब सहायता कराई जाएगी। पत्नी की विधवा पेंशन शीघ्र प्रारम्भ होगी. मुख्यमंत्री योगी से भी परिवार की सहायता के लिए निवेदन करेंगे.

इसके बाद वहां से विधायक घटनास्थल पर गए। आसपास के लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली. टेढ़े हुए खम्भे की फ़ोटो खींची. उच्चाधिकारियों को सूचित करने की बात कही.

इस दौरान विधायक के साथ रामनगर मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद अमित सिंह चिन्टू, पूर्व सभासद रितेश पाल गौतम, दीपक कन्नौजिया, वैभव मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे.