PM साढ़े 4 घंटे रहेंगे अपनी काशी में, 50 हजार लोगों को करेंगे संबोधित, जाने क्या है विशेष... 

चार माह बाद वाराणसी पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी साढ़े चार घंटे अपनी काशी में रहेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

PM साढ़े 4 घंटे रहेंगे अपनी काशी में, 50 हजार लोगों को करेंगे संबोधित, जाने क्या है विशेष... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार माह बाद अपने एक दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे है. नई दिल्ली ने कार्यक्रम फाइनल भी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम अपनी काशी में साढ़े चार घंटे रहेंगे. गुरुवार को पीएम दोपहर में वाराणसी पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले एलटी कॉलेज में बने वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने की क्षमता है. उसके बाद प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वह शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. इस समागम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर मंथन होगा. इसके बाद पीएम डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे जहां वे 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा जिला प्रशासन

पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. पीएम के जनसभा का मंच 64 फिट लंबा और 32 फिट चौड़ा होगा. इसी मंच से पीएम 50 हजार की जनता को संबोधित करेंगे. मंच में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, खेल मंत्री, भाजपा प्रदेश मंत्री के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे. उधर कार्यक्रम स्थल स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवानों ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. लगातार एसपीजी की निगरानी है, टीम ने पूरे शहर में अपना जाल फैला रखा है. 75 सदस्यीय एसपीजी टीम बुधवार को पूरी तरह से कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में ले लेगी. 
 बता दें, यूपी में योगी 2.0 के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो गया है.

संबंधित ख़बर: सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर, PM के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हुआ शेयर तो होगी कार्यवाही...