सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर, PM के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हुआ शेयर तो होगी कार्यवाही...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, उधर जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी स्थिति में प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नजर, PM के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हुआ शेयर तो होगी कार्यवाही...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला प्रशासन लगातार मैराथन बैठक कर तैयारियों को खास बनाने में जुटा है तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कमिश्नरेट पुलिस के दोनों डीसीपी काशी और वरुणा जोन का सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिंग करता रहें.

जिला प्रशासन ने चेताया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई के प्रस्तावित वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित मिनट टू मिनट कार्यक्रम हार्ड कॉपी या सॉफ्ट मैसेज में व्हाट्सएप ग्रुप सहित किसी भी सोशल मीडिया ग्रुप में कत्तई प्रसारित नहीं होना चाहिए. यह गोपनीयता भंग की श्रेणी में आता है. यदि इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधितो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

संबंधित खबर: SPG ने एयरपोर्ट पर की हाई लेवल मीटिंग, अफसरों संग प्रतावित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण...