PM ने पूर्वांचल को 13202.07 करोड़ रुपए के 36 परियोजनाओं की दी सौगात, बोले-परिवारवाद ने रोका था यूपी का विकास...

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी समेत पूर्वांचल को 13 हज़ार करोड़ का तोहफ़ा दिया।

PM ने पूर्वांचल को 13202.07 करोड़ रुपए के 36 परियोजनाओं की दी सौगात, बोले-परिवारवाद ने रोका था यूपी का विकास...

वाराणसी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी समेत पूर्वांचल को 13 हज़ार करोड़ का तोहफ़ा दिया। पीएम ने  पूर्वांचल को 13202.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात दिया। इनमें 11007 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का लोकार्पण और 2195.07 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पूर्व पीएम करखियांव हैलीपैड से जनसभा स्थल तक खुली जीप में रोड शो किया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जय श्री राम के जयकारें गूंजते रहे। इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के साथ कखरियांव में सीएम योगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

पीएम का भोजपुरी अंदाज

पीएम मोदी ने कहा कि काशी की धरती पर आज एक बार फिर आप लोगन के बीच आने का मोका मिलल हौ। जब तक बनारस नाहीं आईत तब तक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहले आप लोग आपन सांसद बनइल। अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बनाई दिहलस। प्रधानमंत्री ने कहा ये परियोनाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का राह बनेंगी। पीएम ने कहा इन योजनाओं से पूर्वांचल में नौकरी के ढ़ेर सारे अवसर बनेंगे। इन सभी परियोजनाओं के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।

फुलवरिया फ्लाईओवर का जिक्र किया

प्रधानमंत्री ने कहा पहले बनारस जाम से जूझता था। जितना समय दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा समय फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था। कल रात में पैदल चलकर मैंने फुलवरिया फ्लाइओवर देखा। आज बनारस की रफ्तार कई गुना बढ़ने लगी है। पीएम ने कहा बनास डेयरी में पशुपालक परिवारों से बात करने का मौका मिला। दो साल पहले दिए मेरे सुझाव के बाद गीर गायों की संख्या 350 तक पहुंच गई है। जिससे दूध में वृद्धि हो रही है। आज दुग्धपालक हमारी बहनें लखपति दीदी बन रही हैं।

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी

बनास डेयरी प्लांट का शिलान्यास मैंने 2 वर्ष पहले किया था। तब मैंने वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम पशुपालकों, गोपालकों को इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की गारंटी दी थी। आज मोदी की गारंटी आपके सामने है। इसलिए तो लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

रोजगार के भी हजारों नए अवसर बनाएगा बनास काशी संकुल

ये बनास काशी संकुल रोजगार के भी हजारों नए अवसर बनाएगा। एक अनुमान है कि इस संकुल से पूरे इलाके में 3 लाख से ज्यादा किसानों की आय बढ़ेगी। काशी तो कचरे से कंचन बनाने के मामले में भी एक मॉडल के रूप में देश में सामने आ रही है। आज ऐसे एक और प्लांट का लोकार्पण यहां हुआ है। ये प्लांट प्रतिदिन शहर से निकलने वाले 600 टन कचरे को 200 टन चारकोल में बदलेगा।

पहले की सरकार दूसरे देश पर थी निर्भर

पहले की सरकार और हमारी सरकार में यही अंतर है कि हम आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य करते हैं और पहले की सरकारें हर जरूरत की चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे। इससे देश आत्मनिर्भर नहीं हो सकता।  

फसलों के दाम भी बढ़ाए जा रहे 

दो दिन पहले ही सरकार ने गन्ने के न्यूनतम मूल्य को बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। आप वह समय भी याद कीजिए, जब गन्ने के भुगतान के लिए पहले की सरकार कितना मिन्नत करवाती थी।  लेकिन अब किसानों के बकाये का भुगतान तो हो ही रहा है, फसलों के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं।