आज काशी आ रहे है PM मोदी: 14 हजार करोड़ की मिलेगी सौगात, तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) रात्रि 9:45 पर विशेष विमान से अहमदाबाद से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे.

आज काशी आ रहे है PM मोदी: 14 हजार करोड़ की मिलेगी सौगात, तीन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) रात्रि 9:45 पर विशेष विमान से अहमदाबाद से सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम अपने दूसरे कार्यकाल के अंतिम दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे है. दोनों कार्यकाल में पीएम अब तक बतौर पीएम 44वीं बार काशी पहुंचेंगे. पीएम वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्‍प की दिशा में बढाए गए कदम के रूप में 14316.07 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनसे वाराणसी में सड़क, उद्योग पर्यटन, कपड़ा, और स्वास्थ्य क्षेत्रों को भारी प्रोत्साहन मिलेगा.

जगह-जगह होगा पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो महीने के अंतराल पर वाराणसी पहुंच रहे है. उनके स्वागत के लिए जगह - जगह तैयारियां की गई है. पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से बाबतपुर, हरहुआ, शिवपुर, गिलट बाजार, फुलवरिया फोरलेन होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. जहां पीएम रात्रि विश्राम करेंगे. बरेका गेस्ट हाउस की सुरक्षा एसपीजी के जवानों ने अपने हाथों में ले ली है.

स्वतंत्रता भवन में पुरस्कार करेंगे वितरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के स्वतंत्रता सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह में भी शामिल होंगे. पीएम यहां काशी संसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और काशी संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे. वह वाराणसी के संस्कृत छात्रों को किताबें, वर्दी सेट, संगीत वाद्ययंत्र और योग्यता छात्रवृत्ति भी वितरित करेंगे. वह काशी संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता गैलरी का भी दौरा करेंगे और प्रतिभागियों के साथ "संवर्ती काशी" विषय पर उनकी फोटोग्राफ प्रविष्टियों के साथ बातचीत करेंगे.

कांस्य प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की सुबह 11:15 बजे संत गुरु रविदास जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में पूजा और दर्शन करेंगे. पीएम मोदी यहां संत रविदास जी के कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां पीएम श्री संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे. करीब डेढ़ घंटे बीतने के बाद पीएम बीएचयू हवाईपट्टी पहुंचेंगे, वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट को उड़ान भरेंगे. एयरपोर्ट से पीएम सड़क मार्ग से कारखियांव जायेंगे.

पीएम मोदी कारखियांव में आयोजित जनसभा से पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 10972 करोड़ की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास होगा. पीएम यहां औद्योगिक पार्क में अमूल के बनास काशी संकुल का उद्घाटन करेंगे. अमूल प्लांट बनास डेयरी पूर्वांचल के लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ने का प्रयास है. प्लांट से सटे भेल की जमीन पर आयोजित समारोह से पीएम भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पांडेयपुर में नए मेडिकल कॉलेज और बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम अपराह्न करीब 3.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौटेंगे.

संबंधित खबरें: PM का रहेगा अभेद्य सुरक्षा घेरा: गुरुवार को 44वीं बार पहुंचेंगे काशी, एसपीजी ने किया फ्लीट रिहर्सल...