PM का रहेगा अभेद्य सुरक्षा घेरा: गुरुवार को 44वीं बार पहुंचेंगे काशी, एसपीजी ने किया फ्लीट रिहर्सल...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी की रात 44वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे. पीएम 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. एसपीजी के अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा की कमान एनएसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के जिम्मे रहेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी की रात 44वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे. पीएम 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. एसपीजी के अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा की कमान एनएसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के जिम्मे रहेगी. वहीं, बाह्य सुरक्षा घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा. इसके साथ ही प्रधनमंत्री के विमान और हेलीकाप्टरों की सुरक्षा की देखरेख में सेना के जवान तैनात रहेंगे. उनके आगमन से पहले बुधवार को एसपीजी ने पीएम के कार्यक्रम स्थलों पर फाइनल रिहर्सल की.
पुलिस और एसपीजी ने पीएम के डमी फ्लीट का रिहर्सल किया. इसके अलावा सभी कार्यक्रम स्थल पर पुलिस ब्रीफिंग की गई. बाहर से आई पुलिस फोर्स ने ड्यूटी संभाल ली है. पीएम की फ्लीट का रिहर्सल पुलिस लाइन से शुरू हुआ. पुलिस लाइन से कचहरी चौराहा के रास्ते पीएम की फ्लीट बरेका तक पहुंची. सड़क की दोनों ओर बैरिकेडिंग के बीच ट्रैफिक रोककर फ्लीट लेकर एसपीजी की टीम रविदास मंदिर से सत्संग स्थल तक पैदल गई. टीम ने जिस प्रतिमा का अनावरण होना है, उसका भी अवलोकन किया है.
एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे को परखा. इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली. स्थानीय पुलिस सीर गोवर्धनपुर कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों और गृहस्वामियों का सेजरा इकट्ठा कर रही है. इसके अलावा बीएलडब्लू के आसपास के दुकानदारों और स्थानीय दुकानदारों के भी जानकारी इकट्ठा कर ली है.
50 हजार लोग हो सकते है शामिल
रविदास मंदिर पर आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 50000 लोगों की भीड़ पहुंचने का अनुमान है. लोकल इन्वेस्टिगेशन विंग की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में 50000 लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में बताया गया. इसमें 30000 संगत में पहुंचे लोग और बाकी 20000 कार्यकर्ता हो सकते हैं. प्रधानमंत्री रविदास मंदिर से निकलकर पैदल भी कार्यक्रम स्थल तक जा सकते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा की जा रही है.
संबंधित खबर: PM के काशी आगमन को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, डीएम और मंडलायुक्त ने बताई तैयारियां...