पहड़िया मंडी से 17 बोरी लहसुन चोरी, डेढ़ लाख बताई गई कीमत...

लहसुन के दाम में उछाल के बाद चोरों की नजर भी उस पर पड़ने लगी है. लालपुर-पांडेयपुर थाने से सटी पहड़िया मंडी स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोर 17 बोरी लहसुन चुरा ले गए.

पहड़िया मंडी से 17 बोरी लहसुन चोरी, डेढ़ लाख बताई गई कीमत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लहसुन के दाम में उछाल के बाद चोरों की नजर भी उस पर पड़ने लगी है. लालपुर-पांडेयपुर थाने से सटी पहड़िया मंडी स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोर 17 बोरी लहसुन चुरा ले गए. घटना की जानकारी होने पर आढ़ती अजय मौर्या ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

अजय मौर्या ने बताया कि लहसुन की कीमत डेढ़ लाख रुपये है. आशंका जताई कि लहसुन चुरा कर मालवाहक से ले जाया गया है. फुटकर मार्केट में लहसुन का दाम 400 के पार पहुंच गया है. महंगाई के कारण किचन का जायका बिगड़ गया है. दरअसल, बिना मौसम बारिश के कारण लहसुन की फसल खराब हो गई थी. ऐसे में जब लगन का सीजन शुरू हुआ तो लहसुन की मांग अचानक से बढ़ गई. इस बीच लहसुन का बढ़ा हुआ दाम गृहणियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उनका कहना है कि लहसुन की कीमत आसमान पर पहुंच गई है.