प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा कल : केसरिया पगड़ी पहनकर सभास्थल पहुंचेंगे किसान, कार्यकर्ता करेंगे ग्रैंड वेलकम, 29 IPS संभालेंगे सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार शपथ लेने के बाद वह पहले दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम वाराणसी के राजा तालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें 50,000 किसानों को उपस्थित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान जनसभा में किसान केसरिया पगड़ी पहनकर पहुंचेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रथम काशी आगमन पर नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे. भाजपा किसान मोर्चा केसरिया पगड़ियों की व्यवस्था कर रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार शपथ लेने के बाद वह पहले दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम वाराणसी के राजा तालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें 50,000 किसानों को उपस्थित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान जनसभा में किसान केसरिया पगड़ी पहनकर पहुंचेंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रथम काशी आगमन पर नरेन्द्र मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे. भाजपा किसान मोर्चा केसरिया पगड़ियों की व्यवस्था कर रहा है.
कार्यकर्ता करेंगे 'ग्रैंड वेलकम':
भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि काशी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का 'ग्रेड वेलकम' करेगी. इसके तहत प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग को पार्टी के झंडों, बैनर व केसरिया कपड़ों से सजाया जाएगा. प्रमुख मार्गों, चौराहों पर स्वागत अभिनंदन में छोटी-बड़ी सैकड़ों होर्डिंग लगाई जा रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नं. 4 से होते हुए दशाश्वमेध तक यात्रा मार्ग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में शंखनाद और पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे.
पीएम मोदी जनसभा में किसानों को सालाना मिलने सहायता राशि को भी प्रदान करेंगे. साथ ही दर्जनों किसानों को अलग-अलग योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.
भाजपा नेताओं ने गांव-गांव दिया सम्मेलन का निमंत्रण
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि मेहदीगंज महई में 50 हजार किसानों की भागीदारी कर लक्ष्य है. रविवार को क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा आदि ने कार्यक्रमस्थल के पास हरसीस, मेहदीगंज, वीरभानपुर आदि गांवों में जुलूस निकालकर ढोल नगाड़े संग जनजागरण किया. उन्होंने अन्नदाताओं को किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया.
पटेल ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने काशी से देशभर के किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी करेंगे. यह धनराशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होगी.
29 आईपीएस अफसर संभालेंगे सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय काशी प्रवास को देखते हुए एसपीजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. राजातालाब के मेहंदीगंज (मड़ई) स्थित सभा स्थल को एसपीजी सोमवार से अपनी निगरानी में ले लेगी. यहां प्रधानमंत्री 18 जून, मंगलवार को किसान सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं. कमिश्नरेट, जोन और रेज के कुल 14 और बाहर के 15 आईपीएस अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा बाहर से 9 एडिशनल एसपी, 26 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 200 एसआई और 1500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात किए गये हैं और कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएएफ की तैनाती होगी.
मेहंदीगंज (मड़ई) में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर रविवार को एसपीजी के अफसरों के साथ पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य, एडीसीपी आकाश पटेल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. उन्होंने स्थल और मंच का निरीक्षण किया. एसपीजी की एक टीम कार्यक्रम स्थल पर देर रात तक बनी रही. सोमवार को पूरी तैयारी एसपीजी की निगरानी में होगी.