तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, घटना की सूचना मिलते ही मां हुई बेसुध पिता का रो-रोकर बुरा हाल...
स्कूल से पैदल ही घर जा रहे क्लास 6 के स्टूडेंट कुणाल (11) की चितईपुर चौराहे पर तेज रफ्तार बुलेट के टक्कर से शनिवार को मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। स्कूल से पैदल ही घर जा रहे क्लास 6 के स्टूडेंट कुणाल (11) की चितईपुर चौराहे पर तेज रफ्तार बुलेट के टक्कर से शनिवार को मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट की बुलेट और सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इकलौते बेटे के निधन की खबर मिलने मां शुभा बार-बार बेसुध हो रही है और तो पिता टीचर ललित राय का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से टीचर ललित राय कंचनपुर क्षेत्र के मां वैष्णव नगर कॉलोनी में रहते है. कुणाल रोज की भांति आज भी पैदल स्कूल से घर आ रहा था. चितईपुर चौराहे पर तेज रफ्तार आ रहे बुलेट सवार ने टक्कर में दी. घटना के बाद भाग रहे लोगों ने बुलेट सवार को पकड़ा. उधर, घायल कुणाल को लेकर लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.उधर, चितईपुर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि बुलेट चलाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बुलेट को सीज कर दिया गया है.