पड़ोसी सिपाही के परिजनों की धमकी से आहत छात्र प्रिंस ने की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम...
वाराणसी के सारनाथ में कक्षा 11वीं के छात्र प्रिंस का शव शनिवार को फंदे से लटकता मिला. आरोप है की पड़ोसी सिपाही के परिजनों की धमकी से आहत होकर छात्र ने आत्महत्या की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के नई बाजार मे रहने वाले रमेश सिंह के पुत्र कक्षा 11 में पढ़ने वाले प्रिंस (17) ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी है. छात्र के पिता रमेश सिंह का आरोप है की पड़ोस में रहने वाले सिपाही का परिवार अक्सर विवाद कर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते थे, जिससे आहत होकर पुत्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन परिवार कार्रवाई की मांग पर अड़ा हुआ है.
घर में घुसकर दी थी धमकी
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता रमेश सिंह का कहना है की पुत्र को समझाया गया था की सब कुछ सामान्य हो जायेगा लेकिन वह नहीं समझा और एक ही रट लगाया था की इतना सब सहने के बाद जिंदा नहीं रहा जा सकता. रमेश ने आरोप लगाए की सिपाही के परिवार के महिला सहित चार लोग 4 नवंबर को उनके घर में घुस आए थे और प्रिंस के साथ गालीगलौज कर उसे रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे प्रिंस डरा होने के साथ ही बहुत दुखी था.
करा चुके है जमानत
रमेश ने बताया की वर्ष 2020 में सिपाही के परिजनों ने उनके परिवार के लोगों पर एक फर्जी मुकदमा कराया था. उस मुकदमें में सभी अपनी जमानत करा चुके हैं. बाबजूद सारनाथ थाने की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. फिलहाल सारनाथ थाने की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं, छात्र के परिजन पड़ोसी पुलिसकर्मी और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. सारनाथ थाने की पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.