दशाश्वमेध घाट पर जलेंगे 1 लाख दीप: गंगा सेवा निधि करेगा कारगील विजय युद्ध के सेननायक को सम्मानित, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम...

देव दीपावली पर्व को लेकर सोमवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया.

दशाश्वमेध घाट पर जलेंगे 1 लाख दीप: गंगा सेवा निधि करेगा कारगील विजय युद्ध के सेननायक को सम्मानित, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देव दीपावली पर्व को लेकर सोमवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को संकल्पित और समर्पित विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव इस वर्ष भी राष्ट्र के अमर वीर योद्धाओं को समर्पित रहेगी. साथ ही साथ वर्षों से चली आ रही एक संकल्प गंगा किनारे के माध्यम से माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने,पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा देव दीपावली महोत्सव में देश-विदेश से आये हुए लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों से माँ गंगा के तट पर संकल्प दिलाकर संस्था द्वारा यह आवाहन किया जायेगा कि माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में आप सभी अपना योगदान दें.

कारगील विजय युद्ध के सेनानायक होंगे सम्मानित

सुशांत ने बताया की इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव- 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल जय सिंह बैसला, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मुख्यालय पूर्व उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सब एरिया उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर कारगील विजय युद्ध के सेनानायक लेफिटनेंट जनरल मोहिंदर पुरी विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा पदक सेवानिवृत को भागीरथ अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया की अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएमबीएसएम 39 जी.टी.सी. वाराणसी एयर कमाडोर अनुज गुप्ता विएसएम एयर ऑफिसर कमांडिंग 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार कृ. 95 बटालियन सीआरपीए वाराणसी. कमाण्डेन्ट मनोज शर्मा, 11वीं वाहिनी एन.डी. आर.एफ. वाराणसी उपस्थित रहेगें. इस अवसर पर गंगा सेवा निधि के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा अभ्यागत अतिथियों का स्मृति चिन्ह रुद्राक्ष की माला, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया जायेगा.

कार्यक्रम के अगले चरण में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएमवीएसएम, 39. जी.टी.सी. वाराणसी एयर कमाडोर अनुज गुप्ता विएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी, कमाण्डेन्ट अलि कुमार वृक्ष. 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. वाराणसी कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, एन.सी.आर.एफ. वाराणसी द्वारा उद्बोधन दिया जायेगा.

1 लाख दीपों से चमकेगा घाट

कार्यक्रम के अगले चरण में प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय पं श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्थ आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा. श्री राम जनम योगी द्वारा शंखनाद से निधि के 21 ब्राह्मणों, दुर्गा चरण इण्टर कालेज की 42 कन्याओं जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ होंगी तथा श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के 5 स्वयं सेवकों द्वारा माँ भगवती की भव्य महाआरती आरम्भ होगी एवं एक लाख दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठेगा.

सुरक्षा के भी होंगे मुकम्मल इंतजाम

सुशांत ने बताया की भगवती माँ गंगा की आरती के दौरान देश-विदेश आये लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से संस्था द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जायेंगे. सहयोग की दृष्टि से भारत सेवाश्रम संघ के 100 स्वयं सेवक व गंगा सेवा निधि के 100 वालेन्टियर्स उपस्थित रहेंगे तथा साथ ही राजकीय चिकित्सालय द्वारा चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी है. 11वीं वाहिनी एन.डी. आर.एफ. की तरफ से वाटर एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था की गई है.