रामनगर: निर्माणाधीन बलुआ घाट के चेंजिंग रूम की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए की मुआवजे की मांग
रामनगर के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई,
वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके विरोध में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
विरोध कर रहे समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामनगर का शास्त्री घाट, जो 11 करोड़ की लागत से बना था, का निर्माण हुए अभी छह महीने भी पूरे नहीं हुए थे. इस घाट पर गुम्बद गिरने की घटनाएं लगातार हो रही थीं, लेकिन प्रशासन और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते यह मामले दबाए जा रहे थे. कुछ महीने पहले भी दो गुम्बद गिर चुके थे, जिनका दोष ठेकेदार ने स्थानीय नाविकों पर मढ़कर मामला रफा-दफा कर दिया था.
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि घाट निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई है और संबंधित ठेकेदार तथा प्रशासनिक अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. उन्होंने यह भी मांग की कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.