वाराणसी: रामनगर की घटना में मृतक के लिए UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने की मुआवजे की मांग, कहा - विकास के नाम पर विनाश
रामनगर के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर के बलुआ घाट पर निर्माणाधीन चेंजिंग रूम की छत गिरने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा है. साथी सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लख रुपए मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है.
अजय राय ने कहा कि बनारस के अंदर विकास के नाम पर विनाश किया जा रहा है. शहर में ऐसी कई घटनाएं हुई, जिसमे हमारे भाई बंधु और मजदूर भाइयों की मौत हो गई. सफाई कर्मचारियों को बिना ऑक्सीजन के सीवर में घुसा दिया गया. कल जो रामनगर में घटना घटी है वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रामनगर में बना रहे नवनिर्मित घाट पर बरसात से बचने के लिए मेवालाल नामक व्यक्ति घाट पर बने कक्ष के नीचे बैठा हुआ था और उसका पूरा गुंबद उनके ऊपर गिर गया। जिससे उसमें दब कर मेवालाल सहित एक मवेशी की मौत हो गई. हमारी मांग है कि सरकार मृतक के परिजन को 50 लख रुपए का मुआवजा और एक नौकरी प्रदान करें.
अजय राय ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ा भ्रष्टाचारी हो रहा है जहां तक मेरी जानकारी है तो केवल और केवल गुजराती कंपनियां यहां काम कर रही है. गुजरात के लोग केवल यहां से पैसा कमा कर ले जा रहे हैं और उन्हें यहां के लोगों की कोई चिंता नहीं है. यहां के लोग कैसे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है. केवल गुजरात के लोगों को पैसा कमवाया जा रहा है.