नगर आयुक्त ने जलकल परिसर का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश...

नगर आयुक्त  शिपू गिरि ने मंगलवार अपराह्न जलकल का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत जलकल बाउन्ड्री के बाहर सड़क पर निर्मित नाले का निरीक्षण किया गया.

नगर आयुक्त ने जलकल परिसर का किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त  शिपू गिरि ने मंगलवार अपराह्न जलकल का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत जलकल बाउन्ड्री के बाहर सड़क पर निर्मित नाले का निरीक्षण किया गया. मौके पर उपस्थित मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस नाले को विधिवत कवर करते हुये यहाॅ पर प्लाटेंशन कराये जाने हेतु स्थान बनाते हुये प्लाटेंशन का कार्य कराया जाय. प्लाटेंशन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि नाला सफाई करते समय पर्याप्त स्थान रहे, साथ ही इस स्थान पर सौन्दर्यीकरण भी कराये जाने के निर्देश दिये गये. उसके बाद नगर आयुक्त जलकल परिसर का निरीक्षण किया गया.


निरीक्षण में महाप्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि भेलूपुर जलकल से 120 एम.एल.डी. पेयजल की आपूर्ति की जाती है तथा प्लांट की क्षमता 250 एम.एल.डी. है. प्लांट को पूर्ण क्षमता पर लाने हेतु रू0 108 करोड़ के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत उ0प्र0 जल निगम द्वारा सेटलिंग टैंक की मरम्मत, रा-वाटर पर पम्प बदलने का कार्य, फिल्टर प्लांट मरम्मत का कार्य, स्काडा आदि का कार्य कराया जा रहा है. उक्त कार्य दिसम्बर-2023 में पूर्ण किये जाने है. नगर आयुक्त द्वारा समस्त कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण में पाया गया कि जलकल परिसर के पिछले हिस्से मे निष्प्रयोज्य वाहन एवं सामग्री रखी गयी है, जिसे नीलाम कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा जलकल परिसर को हरा-भरा रखने के लिए वृहद वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये. 

De

सेटलिंग टैंक के निरीक्षण में महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से सेटलिंग टैंक एवं फिल्टर प्लांटो की साफ-सफाई कराया जाय. निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार उपस्थित थे.