नगर आयुक्त ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का किया निरीक्षण, अतिक्रमण से निपटने के लिए दिए यह निर्देश...
गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का मंगलवार शाम बारिश के बीच नगर आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान इनका फोकस अतिक्रमण के खिलाफ था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त शिपू गिरी मंगलवार शाम बरसात के बीच गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट और आसपास के इलाकों का किया निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साथ एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के आलावा दशाश्वमेध पुलिस मौजूद रही. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त का फोकस अतिक्रमण हटाने को लेकर रहा.
गोदौलिया चौराहे और चितरंजन पार्क के पास लगे इलेक्ट्रानिक बोलार्ड सिस्टम (ऑटोमैटिक बैरियर) के खराब होने की जानकारी एसीपी दशाश्वमेध द्वारा देने पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम से उसको सही करवाने के निर्देश दिए. साथ ही देखरेख का जिम्मा आगे से वीडीए को देने की बात कही.
गोदौलिया से दशाश्वमेध के बीच बार- बार पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के बाद भी फिर अतिक्रमण होने की जानकारी पर नगर आयुक्त ने इससे निपटने के लिए पटरियों पर जगह - जगह बड़े वाले गमले रखे जाने की बात कही.
चितरंजन पार्क के पास की खाली जगह पर नगर निगम की ओर से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जायेगा, जिससे अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पर्यटकों को काफी मदद मिल सकेगी. नगर आयुक्त ने वाराणसी नगर निगम की ओर से वाराणसी ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर अवैध तरीके से खड़े वाहनों को उठाने के लिए एक क्रेन उपलब्ध कराने की बात भी कही है.