चलती ऑटो से पर्स छिनने वाला युवक गिरफ्तार, परिवार के लिए करता था लूट...
डीआरएम ऑफिस के पास मुंबई से लौटी महिला का जेवर, नगदी और मोबाइल रखे बैग को छिनने वाले युवक को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर के गोला निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी से मुंबई से वापस लौटते समय डीआरएम ऑफिस लहरतारा के समीप ऑटो से जेवर, नगदी और मोबाइल से भरा बैग छिनने वाला बाइक सवार बदमाश गिरफ्तार हो गया है. सिगरा पुलिस ने फातमान रोड़ से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी, मोबाइल और नशीला पदार्थ अल्फ्राजोलम बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया.
डीसीपी काशी जोन ने बताया की घटना के बाद मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने घटनास्थल और त्रिनेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला तो पुलिस को सुराग मिला. डीसीपी ने बताया की काजीपुरा खुर्द सोनिया (सिगरा) निवासी मासूम रजा के ऊपर पहले से भी मुकदमें पंजीकृत है, अब तक उसके ऊपर कुल छह एफआईआर है. मासूम रजा ने पुलिस को बताया की वह ज्यादातर महिलाओं को ही टारगेट करता है.
दिल्ली में रहता है परिवार
मासूम रजा ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन कंपनी से निकाले जाने के बाद वह बेरोजगार हो गया. मासूम रजा के दो बच्चे और पत्नी दिल्ली में ही रहते है, और वहीं पढ़ाई लिखाई करते है. मासूम रजा ने पुलिस को बताया की परिवार के पालन-पोषण के लिए ही वह लूट करता है. पुलिस पूछताछ में मासूम रजा ने डीआरएम ऑफिस के पास से महिला का पर्स छिनने के आलावा वृजइंक्लेव के पास से भी एक महिला से पर्स छिनने की बात कुबूली.