जयपुरिया स्कूल ने बच्चों और अभिभावकों के लिए आयोजित किया नेत्र परीक्षण शिविर
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स की पड़ाव शाखा में कक्षा प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक के छात्रों के अभिभावको संग शिक्षक गोष्ठी एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स की पड़ाव शाखा में कक्षा प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक के छात्रों के अभिभावको संग शिक्षक गोष्ठी एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस अवसर पर सभी अभिभावक एवं बच्चों ने अपने शैक्षणिक क्रम की जानकारी के साथ ही साथ नेत्र परिक्षण शिविर में अपनी आंखों की निःशुल्क जांच कराई ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा की नेत्र परिक्षण शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना था। क्योंकि आज के परिपेक्ष्य में स्वास्थ एक व्यापक विषय है। यह केवल शरीर को ही नहीं बल्कि मन और आत्मा दोनों को गले लगता है। और एक स्वस्थ शारीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
शिविर लायंस कल्ब रुद्रा एवम् डा० सुनील शाह के सहयोग से आयोजित की गई। जिसमे लगभग 500 बच्चों एवम् उनके अभिभावक ने नेत्र प्रशिक्षण करवाया एवं परामर्श प्राप्त किया। वहीं अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में अभिभावकों ने अपने बच्चों के बारे में शिक्षकों से सार्थक वार्ता कर बच्चो के बारें में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की एवं अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।