कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा...
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की शाखा डोमरी में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की शाखा डोमरी में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान, वाणिज्य एवं कला आदि विषयों पर विभिन्न मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई।
विद्यालय के उप प्रबंधक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के कलाओं की सराहना की। प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों ने बड़े ही अल्प समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं बच्चों को बधाई दी तथा आए हुए अभिभावकों को बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।